आपसी विवाद में एक ने कर दी हवाई फायरिंग…. क्षेत्र में बना दहशत का माहौल…
आपसी विवाद में एक ने कर दी हवाई फायरिंग…. क्षेत्र में बना दहशत का माहौल…
भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक लगातार सोशल मीडिया पर रौब दिखाने वालों पर कार्रवाई कर रहे हैं ,चाहे वह गाड़ियों का स्टंट बाजी हो हवाई फायरिंग या फिर धारदार हथियार लेकर अपनी पोस्ट को सोशल मीडिया में डालने वाले। वही देर रात दुर्ग जिले में जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पड़ोसियों के बीच जमकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक ने बंदूक निकालकर हवाई फायरिंग कर दी,,, आसपास के लोग आए दहशत में,, पुलिस ने किया शिकायत दर्ज,, वहीं जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन ने बताया कि आपसी विवाद में एक ने हवाई फायरिंग की है मारपीट का मामला की शिकायत मिली है पुलिस तमाम मामलों की जांच कर रही है।