• politics
  • मुख्यमंत्री ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन…

मुख्यमंत्री ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन…

मुख्यमंत्री ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि श्री आजाद की देश भक्ति और साहस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। मातृभूमि की आजादी के लिए उनमें अद्भुत जुनून था। आजाद जी ने संकल्प लिया था कि ब्रिटिश सरकार के सामने कभी घुटने नहीं टेकेंगे, आजाद हैं आजाद ही रहेंगे। उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। श्री बघेल ने कहा कि चंद्रशेखर जी के बलिदान ने हजारों युवाओं के भीतर क्रांति की मशाल जला दी। उनका बलिदान अमूल्य है, जिसका ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकता।

ADVERTISEMENT