• social news
  • सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने नेत्रहीन बच्चों को कराया दोपहर का भोजन व भेंट किया ब्लूटूथ स्पीकर…

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने नेत्रहीन बच्चों को कराया दोपहर का भोजन व भेंट किया ब्लूटूथ स्पीकर…

सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति एवं सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने नेत्रहीन बच्चों को कराया दोपहर का भोजन व भेंट किया ब्लूटूथ स्पीकर

भिलाई। तुलसी लोक विकास संस्था द्वारा संचालित दिव्य नेत्रहीन आवासीय विद्यालय भिलाई 03 में सार्वजनिक मनोकामना श्री गणेशोत्सव समिति व सामाजिक संगठन खुर्सीपार भिलाई के लोगों ने बच्चों को कराया मध्यान्ह भोजन व भेंट किया ब्लूटूथ स्पीकर समिति के अध्यक्ष वी वायकुंठ राव ने बताया कि हमारे समिति के लोग पिछले महीने भी नेत्रहीन बच्चों को सेवा देने के लिए उपस्थित हुए थे उस समय बच्चों द्वारा की गई मांग थी एक ब्लूटूथ स्पीकर चाहिए जिसे समिति के सदस्य विशांत बावनकर के सहयोग से आज पूरा किया गया व मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था समिति के सदस्य शेखर और उनके टीम के द्वारा किया गया हमारी समिति हमेशा इन बच्चों के साथ है जो भी मांग होगी उसे यथासंभव प्रयास कर पूरा किया जावेगा इस अवसर पर समिति की ओर से अंकित अग्रवाल, दीपक, विशांत बावनकर, नूतन बावनकर, यशवंत यादव,मनीष, निर्मल रनाडे, दीपक,अभिलाष,आकाश तिवारी, व आश्रम की संचालिका संध्या दीदी सहित स्टाफ मौजूद रहे

ADVERTISEMENT