आगजनी से प्रभावित लोगों को शिविर के माध्यम से राहत दिलाने का प्रयास, खुद का आवास दिलाने तथा जरूरी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए लगा कैंप…
आगजनी से प्रभावित लोगों को शिविर के माध्यम से राहत दिलाने का प्रयास, खुद का आवास दिलाने तथा जरूरी डॉक्यूमेंट बनाने के लिए लगा कैंप
भिलाई नगर। आगजनी से प्रभावित लोगों के लिए विशेष कैंप का आयोजन भिलाई निगम द्वारा किया जा रहा है। आगजनी से प्रभावित ऐसे लोग जिनके दस्तावेज जल गए थे उनके लिए विशेष शिविर का आयोजन स्थानीय विधायक, महापौर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर अधिकारियों ने आयोजित किया। इसमें सभी आगजनी से प्रभावित परिवारों के सदस्यों के लिए आधार कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने तथा खुद का पक्का आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में परिवार के सदस्यों ने योजनाओं का लाभ उठाया। गौरतलब है कि जिस दिन से आगजनी की सूचना प्राप्त हुई थी उसी दिन से स्थानीय विधायक, महापौर एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहकर राहत कार्य प्रारंभ किए थे। इसी के तहत प्रभावित परिवारों का हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। इन्हें भोजन सहित बुनियादी सुविधाएं भी प्रदान की गई है, प्रतिदिन जरूरत की सामग्री भी इन्हें दी गई है। इन्हें आवास दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो बार कैंप आयोजित किया गया है। इसके अलावा आधार कार्ड एवं राशन कार्ड आदि बनवाने के लिए भी कैंप लगाया गया है।