मुख्यमंत्री ने श्रीमती कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन…

मुख्यमंत्री ने श्रीमती कस्तूरबा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन
रायपुर, । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की धर्मपत्नी और देश की आजादी के संघर्ष में उनकी सहकर्मणी श्रीमती कस्तूरबा गांधी की 22 फरवरी को पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया है। श्री बघेल ने उन्हें याद करते हुए कहा है कि ’बा’ देशसेवा के महाव्रत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की सदैव साथी रहीं। कई बार जेल भी गईं। बापू के स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने में उन्होंने एक दृढ़ समर्पित सहभागी की भूमिका निभाई। महात्मा गांधी के मोहन दास से राष्ट्रपिता और महात्मा कहलाने तक के सफर में ’बा’ के साथ, त्याग और तप की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। बापू की संघर्ष गाथा को ‘बा‘ के योगदान के बिना पढ़ना सदैव अधूरा लगता है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





