कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत SP ने चलाया साईकल…

भिलाई। कम्युनिटी पुलिसिंग के क्षेत्र में दुर्ग जिला पुलिस जितना प्रयोग कर रही है उतना पूरे प्रदेश में शायद ही किसी जिले में हो रहा हो, इस बार दुर्ग पुलिस टीम ने सायकल पर पेट्रोलिंग कर एक अलग ही मिसाल पेश की है, इस पेट्रोलिंग की कमान बकायदा एसपी दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव ने संभाली, सुपेला चौक से शुरू हुई यह सायकल पेट्रोलिंग ने सुपेला थाना क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रों में घूम कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना,, सघन पेट्रोलिंग में एएसपी अनंत सीएसपी वैभव और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर विशेष रूप से सम्मिलित हुए,, पेट्रोलिंग के दौरान क्षेत्र के व्यापारी वर्ग व आम लोगों से पुलिस टीम ने प्रत्यक्ष भेंट मुलाक़ात की उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही इस्लाम नगर में रूबरू कार्यक्रम के तहत जन सहयोग से लगाए गए 18 कैमरो का शुभारम्भ भी किया गया ।।।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





