- Home
- Chhattisgarh
- प्रदेशभर से आएंगे श्रद्धालु, बनेंगे बाराती, लक्ष्मीनारायण वार्ड में दया सिंह समिति के लोगों ने दिया बारात का न्यौता…
प्रदेशभर से आएंगे श्रद्धालु, बनेंगे बाराती, लक्ष्मीनारायण वार्ड में दया सिंह समिति के लोगों ने दिया बारात का न्यौता…
भोले बाबा की बारात के लिए बांटे गए 31000 आमंत्रण कार्ड, दुर्ग-भिलाई के अलावा प्रदेशभर से आएंगे श्रद्धालु, बनेंगे बाराती, लक्ष्मीनारायण वार्ड में दया सिंह समिति के लोगों ने दिया बारात का न्यौता
18 फरवरी को निकलेगी भोले बाबा की बारात
वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में दया सिंह के साथ वार्डवासियों ने दिया आमंत्रण कार्ड
बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी व सदस्य भी रहे मौजूद
आयोजन का 15वां वर्ष, इस बार भी धूम-धाम से निकलेगी बाबा की बारात
भिलाई। शिवमय होने के लिए भिलाई तैयार है। 18 फरवरी को महाशिवरात्रि है। उस दिन भिलाई में भोले बाबा की बारात निकलेगी। यह दिन भिलाई के लिए ऐतिहासिक दिन है। हर साल की तरह इस साल भी बोल बम एवं कल्याण समिति की ओर से भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। यह आयोजन का 15वां वर्ष है। 15 वर्षों से भिलाई के लोग बाराती बनते हैं। इस साल दुर्ग-भिलाई के अलावा प्रदेशभर से श्रद्धालु आएंगे जो महाशिवरात्रि के दिन भोले बाबा की बारात में साक्षी बनेंगे और बाराती बनेंगे।
समिति के अध्यक्ष व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने बताया कि, आयोजन को लेकर पूरी तैयारी हो गई है। समिति के सदस्यों को जिम्मेदारी बांटी गई है। वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड से पार्षद भी हूं तो वहां की जनता को भी आमंत्रण दिया गया। हालांकि, पहले ही लोगों को न्यौता दिया गया था। नारी शक्ति की प्रतिक महिलाओं के साथ हमने आमंत्रण कार्ड का वितरण किया है। लक्ष्मीनारायण वार्ड 44, बापू नगर वार्ड 43, बालाजी नगर वार्ड 45, दुर्गा मंदिर वार्ड, शास्त्री नगर वार्ड मे कार्ड वितरण किया गया।
राजनेताओं, प्रशासनिक अधिकारी समेत जनता को बांटे गए कार्ड
आमंत्रण कार्ड से लेकर आयोजन में होने वाले भव्यता को लेकर हर मोर्चे पर दया सिंह की टीम लगातार काम कर रही है। राज्यपाल, पूर्व सीएम, पूर्व मंत्री समेत तमाम राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड देने के बाद दया सिंह व उनकी टीम ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, भिलाई कमिश्नर रोहित व्यास और जोन कमिश्नर समेत तमाम
कल होगी प्रेस कान्फ्रेंस
- 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे होटल अमित पार्क में भोले बाबा के आयोजन को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस किया जाएगा।
- 16 फरवरी को न्यू खुर्सीपार अग्रसेन भवन में संगीत संध्या का आयोजन होगा।
- 18 फरवरी को भोले बाबा की बारात निकलेगी