- Home
- Chhattisgarh
- प्रशासनिक अधिकारियों को बाबा की बारात के लिए आमंत्रण, दया सिंह ने भेंट कर कहा- भव्य होगा आयोजन…
प्रशासनिक अधिकारियों को बाबा की बारात के लिए आमंत्रण, दया सिंह ने भेंट कर कहा- भव्य होगा आयोजन…
कलेक्टर, कमिश्नर और प्रशासनिक अधिकारियों को बाबा की बारात के लिए आमंत्रण, दया सिंह ने भेंट कर कहा- भव्य होगा आयोजन
भिलाई। हर साल की तरह इस साल भी भिलाई में 18 फरवरी को भोले बाबा की बारात निकलेगी। इसकी जबरदस्त तैयारी चल रही है। आमंत्रण कार्ड से लेकर आयोजन में होने वाले भव्यता को लेकर हर मोर्चे पर दया सिंह की टीम लगातार काम कर रही है। राज्यपाल, पूर्व सीएम, पूर्व मंत्री समेत तमाम राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड देने के बाद दया सिंह व उनकी टीम ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, भिलाई कमिश्नर रोहित व्यास और जोन कमिश्नर समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को आमंत्रण कार्ड दिया है। दया ने कहा है कि, हर साल की तरह इस साल भी भोले बाबा की बारात भव्य तरीके से निकलेगी। तैयारी में किसी प्रकार की कमी नहीं है। निगम व प्रशासन की टीम ने आश्वास्त किया है कि बुनियादी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा जाएगा। सफाई, पानी और रूट को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए हैं।
आने वाले दिनों में होंगे ये इवेंट10 फरवरी को खुर्सीपार भिलाई में महिला समूह द्वारा कार्ड वितरण किया जाएगा। सैकड़ों महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होंगी। यह कार्यक्रम शाम 4.30 बजे होगा।
11 फरवरी की शाम 5 बजे न्यू खुर्सीपार कांति मार्केट में सामूहिक कार्ड वितरण किया जाएगा।
13 फरवरी को दोपहर 12 बजे होटल अमित पार्क में भोले बाबा के आयोजन को लेकर प्रेस कान्फ्रेंस किया जाएगा।
16 फरवरी को न्यू खुर्सीपार अग्रसेन भवन में संगीत संध्या का आयोजन होगा।