- Home
- Chhattisgarh
- महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रप्रकाश ने किया पदभार ग्रहण…महापौर समेत प्रदेश महामंत्री मौजूद…
महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रप्रकाश ने किया पदभार ग्रहण…महापौर समेत प्रदेश महामंत्री मौजूद…

महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रप्रकाश ने किया पदभार ग्रहण
महापौर समेत प्रदेश महामंत्री मौजूद
रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाली के महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रप्रकाश सिंह निगम ने कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। गुरूवार को महापौर शशि सिन्हा, प्रदेश कांगे्रस महामंत्री जितेन्द्र साहू, सभापति केशव बंछोर ने पदभार ग्रहण कराया।
सादे समारोह में हुए पदभार ठीक 11 बजे हुआ। संगठन के पदाधिकारी और शहर सरकार की उपस्थिति में चन्द्रप्रकाश सिंह निगम के राजस्व, बाजार तथा वाहन विभाग के रूप में काम काज सम्हाला। सहायोगियों और संगठन से चर्चा उपरांत महापौर परिषद के नए सद्स्य ने पहले आयुक्त से मुलाकात कर औपचारिक चर्चा की। इसके बाद राजस्व विभाग, वाहन शाखा के अधिकारियों से चर्चा कर कामकाजों को समझा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभाग के किसी भी नीतिगत निर्णय लेने से पहले वे विधिवत समीक्षा बैठक करे। इसके बाद आयुक्त के संज्ञान में लाने के बाद उसे अमल में लाएं। पदभार ग्रहण के अवसर पर महापौर परिषद के सद्स्य चन्द्रभान ठाकुर, गोविंद चतुर्वेदी, अनुप डे, सोनिया देवांगन, ईश्वरी साहू, परमेश्वर, पार्षद रेखा देवी, डाॅ. सीमा साहू, शीला नारखेड़े, विनय नेताम, रंजीता बेनुआ, रोहित धनकर, संजू नेताम, टिकम साहू, सरिता देवांगन, पार्वती महानंद, एल्डरमेन संगीता सिंह, संध्या वर्मा, मो. निजाम, शिशिर साहू, संतू दास मानिकपुरी, तरूण बंजारे, जी राहुल, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, महामंत्री चन्द्रकांत कोरे आदि उपस्थित थे।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





