- Home
- politics
- social news
- विधायक भसीन की तबियत बिगड़ी… रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज…
विधायक भसीन की तबियत बिगड़ी… रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज…

विधायक भसीन की तबियत बिगड़ी,
भिलाई । वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन को रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक रायपुर के निजी अस्पताल में उन्हें देखने गए, उनके अनुसार भी विधायक विद्यारतन भसीन समर्थकों को भी नहीं पहचान पा रहे हैं।
भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि विधायक वैशाली नगर की तबीयत ठीक नहीं है, वे उन्हें देखने स्वयं रायपुर के निजी अस्पताल जाएंगे। भाजपा अध्यक्ष के अनुसार उन्हें बेहतर इलाज के लिए गुड़गांव के मेदांता अस्पताल ले जाने के तैयारी संभव हो।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





