• Chhattisgarh
  • social news
  • शासन की योजना से स्वावलंबी बन रही है महिलाएं, सड़कों पर दौड़ रही है ई रिक्शा…

शासन की योजना से स्वावलंबी बन रही है महिलाएं, सड़कों पर दौड़ रही है ई रिक्शा…

शासन की योजना से स्वावलंबी बन रही है महिलाएं, सड़कों पर दौड़ रही है ई रिक्शा

भिलाई। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा प्रदेश में विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। श्रम विभाग बीओसी मंडल के तहत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक ई-रिक्शा सहायता योजना में एक लाख की सब्सिडी दी जा रही है। साजा विधानसभा के अंतर्गत पेंड्रावन गांव की रहने वाली महिला श्रमिक संगीता सिन्हा को धमधा में माननीय कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी के हाथों से ई-रिक्शा की चाबी प्रदान की गई। कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे जी के द्वारा बताया गया कि सरकार की योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम में श्रम विभाग के श्रम कल्याण अधिकारी टूकेंद्र कुमार, धमधा तहसीलदार ख्याति नेताम , अन्य धमधा के राजीव गुप्ता, समशेर कुरैशी, विक्रांत ठाकुर, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ महासचिव दिनेश पटेल, सौरभ आदि उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT