भिलाई के पॉस कॉलोनी में बड़ी चोरी…

भिलाई के पॉस कॉलोनी में बड़ी चोरी…
भिलाई ब्रेकिंग . भिलाई के सबसे बड़े पॉश कॉलोनी कहे जाने वाले नेहरू नगर के घर मैं हुई लाखों की चोरी, दरअसल भिलाई का यह नेहरू नगर रिहायशी इलाकों में से एक है जहां पर बड़े-बड़े उद्योगपति सहित बड़े व्यवसाई निवास करते है। जानकारी के मुताबिक श्री गुप्ता दंपत्ति पारिवारिक कारणों से बाहर गए हुए हैं वही घर में काम करने वाली कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा तो पलंग पर गहने के बॉक्स रखे हुए हैं जिसमें गहने गायब मिले… इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई वही क्राइम ब्रांच की टीम भी इर्द-गिर्द मंडराने लगी….. पूरा मामला भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र का है।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





