• Nigam
  • निगम आयुक्त रोहित व्यास व चेंबर ऑफ कॉमर्स की सार्थक बैठक में मार्केट क्षेत्रों के लिए अच्छी पहल…

निगम आयुक्त रोहित व्यास व चेंबर ऑफ कॉमर्स की सार्थक बैठक में मार्केट क्षेत्रों के लिए अच्छी पहल…

मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत, चेंबर ऑफ कॉमर्स चलाएगा मुहिम, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण की दिशा में बढ़ाएगा कदम, भिलाई निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स के मध्य हुई महत्वपूर्ण बैठक

निगम आयुक्त रोहित व्यास व चेंबर ऑफ कॉमर्स की सार्थक बैठक में मार्केट क्षेत्रों के लिए अच्छी पहल

भिलाई नगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत मार्केट क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा भिलाई निगम के मध्य बैठक निगम सभागार में आयोजित हुई। बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। निगम आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि मार्केट क्षेत्रों को किस प्रकार से बेहतर बनाया जा सकता है, इसके लिए मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत हमें इस पहलुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है, इसके लिए एक बेहतर प्लान तैयार कर इस पर अमल भी करना चाहिए। इस पर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मार्केट क्षेत्रों को एक आदर्श मार्केट के रूप में तैयार करने तथा स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण व अन्य दिशा में कार्य करने मुहिम चलाने की बात कही। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व व्यवसायी अलग-अलग मार्केट क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण एवं मार्केट क्षेत्रों को अच्छा बनाने के लिए अपनी प्लानिंग तैयार करेगी और इसके लिए सभी जोन आयुक्त के साथ उनके जोन क्षेत्रों के चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा मार्केट क्षेत्र के एसोसिएशन के साथ मिलकर बैठक भी आयोजित होगी। निगम आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान भी मार्केट क्षेत्रों में चलाएगा इसके साथ ही मार्केट क्षेत्रों में चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं व्यवसायियों के अनुसार कचरा संग्रहण का समय निर्धारित किया जाएगा। मार्केट क्षेत्रों में तथा आसपास में सौंदर्यीकरण की दिशा में कार्य करते हुए व्यवसायी आर्नामेंटल पौधों के साथ गमले आदि भी अपने दुकानों के समीप रखेंगे। स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए व्यवसायी और निगम मिलकर कचरा तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक मुक्त मार्केट बनाएंगे। मार्केट क्षेत्रों में पार्किंग स्थलों का भी चयन होगा इसके साथ ही महिला एवं पुरुष शौचालय के लिए भी स्थल चयन किया जाएगा। व्यवसाय से यातायात प्रभावित न हो इसकी पहल की जाएगी, नालियों पर अतिक्रमण न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। चेंबर ऑफ कॉमर्स से यह अपील की गई कि कचरे इधर-उधर फेंकने वालों तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक का विक्रय करने वालों पर लगाम लगाने के लिए निगम का भी सहयोग करें। मार्केट क्षेत्रों में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण का भी ध्यान रखा जाएगा। मार्केट क्षेत्रों को तथा शहर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई विषयों को लेकर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा व्यवसायी मिलकर संयुक्त अभियान भी चलाएंगे। उल्लेखनीय है कि मेयर नीरज पाल, कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व आयुक्त रोहित व्यास ने हाल ही में मार्केट क्षेत्रों का निरीक्षण किया था और मार्केट क्षेत्रों में मोर शहर मोर जिम्मेदारी के तहत कार्यों को प्राथमिकता देने इस मुहिम से चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा अन्य व्यवसायीयों को जोड़ने बैठक आयोजित करने की बात कही थी। इसी तारतम्य में आज अहम बैठक आयोजित हुई। आज की बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, ईई डी के वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा, ए ई आर एस राजपूत, चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन, सुधाकर शुक्ला, राकेश मल्होत्रा, मनोहर कृष्णानी, विनोद प्रसाद, लक्ष्मण आमलानी, अखराज ओसवाल, शिवराज शर्मा, दिनेश सिंघल, संजय राव, सुमन कनोजे, सर्वेश खटी, मंजीत सिंह, सुनील मिश्रा, ऋषभ जैन, लक्ष्मण कुमार एवं बृजेश पोदार आदि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT