श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रिसाली, राधिका नगर एवं खुर्सीपार मैदान में कुल 13 मैच खेले गये…
भिलाई नगर। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित यंगिस्तान कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज रिसाली, राधिका नगर एवं खुर्सीपार मैदान में कुल 13 मैच खेले गये। मैच के पूर्व आज समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय द्वारा खुर्सीपार पहुंचकर युवाओं को स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित किया गया। आज तीनों ही आयोजन स्थल पर समिति के युवा सदस्यों और युवाओं ने मैदान की साफ- सफाई करते हुए भिलाई की सफाई अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए आमजनों को जागरूकता का संदेश दिया।
यंगिस्तान कप 2023 के दूसरे दिन आज रिसाली, राधिका नगर एवं खुर्सीपार तीनों आयोजन स्थल पर भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी। लोगों में क्रिकेट को लेकर रोमांच देखते ही बन रहा था। आज खेले गए 13 मैचों में टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। आज रिसाली में खेले गये मैचों में पहला मैच ओम 11 रिसाली और द बॉयस 11 रिसाली के बीच खेला गया, जिसमें ओम 11 की टीम 11 रन से जीत दर्ज की। तत्पश्चात दूसरे मैच में स्टूडेंट इलेवन सेक्टर 2 ने जीत दर्ज की। इसी क्रम में तीसरे मैच में रिसाली 11, चौथे मैच में फैंटम इलेवन ने शानदार जीत हासिल की। वहीं अन्य मैचों में आरआर सेक्टर -2 व क्लब इलेवन ने जीत दर्ज की।
इसी क्रम में राधिका नगर में खेले गये मुकाबलों में अमेजिंग इलेवन, एनसीसी दुर्ग, विक्की इलेवन, एसएससी इलेवन, जेएसआर और राइजिंग स्टार की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। वहीं खुर्सीपार में भी मैच के रोमांचक नजारे देखने को मिले। जहां पहले मैच में भिलाई वाले, दूसरे मैच में बीएनसीसी, तीसरे मैच में चैलेंजर्स ब्वायज, चौथे मैच में संकेत इलेवन, पांचवे मैच में होप इलेवन व छठें मैच में खुर्सीपार ब्वायज ने जीत दर्ज की। मैच के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, विष्णु पाठक, महामंत्री मदन सेन, युवा शाखा महामंत्री दिलीप केशरवानी, पार्षद महेश वर्मा, धर्मेंद्र भगत, रिंकू साहू, मुकेश सिंह, आदित्य टोपा, अंकित राजपूत आदि उपस्थित थे।