• Chhattisgarh
  • नवनियुक्त जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने ली जिला भाजपा की बैठक….

नवनियुक्त जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने ली जिला भाजपा की बैठक….

नवनियुक्त जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने ली जिला भाजपा की बैठक….

पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों का संपादन निश्चित समय अवधि में सुचारु ढंग से संपन्न हो – राजीव अग्रवाल

दुर्ग। भाजपा के नवनियुक्त जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल के प्रमुख उपस्थिति एवं जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में पार्टी की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित भाजपा जिला कार्यकारिणी, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष-महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष-महामंत्री एवं तमाम वरिष्ठ नेताओं से जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने पार्टी के द्वारा तय किए गए कार्यक्रमों की संपादन की जानकारी ली एवं आगामी कार्यक्रमों की हेतु उनकी भूमिका को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया।

बैठक में दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि मैं आप सभी के लिए बिल्कुल भी नया नहीं हूँ, भाजपा प्रदेश नेतृत्व के द्वारा पहले मुझे दुर्ग शहर विधानसभा प्रभारी बनाकर काम करने का अवसर दिया, जिसमें शहर विधानसभा के लगभग सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मैंने प्रत्यक्ष मिलने का प्रयास किया और उसमें मैं सफल भी रहा। इसके बाद प्रदेश नेतृत्व के द्वारा मुझे जिला संगठन प्रभारी के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया है और मुझे भरोसा है कि प्रदेश सरकार के जो मंत्री दुर्ग जिले से हैं उनके खिलाफ दुर्ग जिला भाजपा के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता मुखर होते हुए फिर से भाजपा की सरकार बनाएंगे। पार्टी के द्वारा वर्तमान में “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम चल रहा है जिसे लेकर प्रदेश के द्वारा जो कार्यक्रम तय किए गए हैं उन सभी का संपादन अच्छे ढंग से हो और लगभग 20 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय आंदोलन मे दुर्ग जिले की उपस्थिति सबसे अधिक रहे, इसका चिंतन करते हुए हम सभी को जुटना है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने कहा पार्टी है तो हम हैं और पार्टी की समस्त कार्यों का संपादन हमारी प्राथमिकता में होना चाहिए और मैं भाग्यशाली हूँ कि दुर्ग जिले के भाजपा कार्यकर्ता इस कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। हमारे जिले में “मोर आवास मोर अधिकार” कार्यक्रम के अंतर्गत कुछ मंडल में कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपादित हो रहे हैं और कुछ मंडलों में क्रियान्वित होना है, जिसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना अनुसार सक्रिय होवें। बूथ समिति का गठन लगभग समाप्ति की ओर है और प्रदेश नेतृत्व के द्वारा लगातार सत्यापन के कार्य पर भी जोर दिया जा रहा है। जिला अध्यक्ष के नाते मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि इन सभी कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित करें साथ ही आगामी 13 जनवरी को मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर आंदोलन किया जाएगा, जिसमें आवास योजना के हितग्राहियों की भी उपस्थिति रहेगी। पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आयोजित आंदोलन में अपनी भूमिका का निर्वाह करते हुए आंदोलन को सफल बनाएं।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार ने किया और आभार जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने किया। आयोजित बैठक में मंचासीनों में भाजपा प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य रविशंकर सिंह, जिला महामंत्री ललित चंद्राकार, नटवर ताम्रकार, प्रीतपाल बेलचंदन, शिव चंद्राकर, आर.डी. पटेल, कांतिलाल बोथरा शामिल रहे।
बैठक में दुर्ग जिला उपाध्यक्ष जय सिंह राजपूत, संतोष सोनी, कांतिलाल जैन, बसंत चंद्राकर, कल्पना जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, मंत्री दिनेश देवांगन, मनोज मिश्रा, पवन शर्मा, कांतिलाल बोथरा, चैनसुख भट्टड़, अजय तिवारी, आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया, मंडल अध्यक्ष लुकेश बघेल, लालेश्वर साहू, लोकमणी चंद्राकर, दीपक चोपड़ा, गिरेश साहू, जितेंद्र यादव, श्रवण देशमुख, नवीन जैन, फत्ते वर्मा, लीमन साहू, मंडल महामंत्री सुनील अग्रवाल, संदीप जैन, बंटी चौहान, सोनू राजपूत, भीषम मडरिया, पोषण साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनूप तिवारी, के के खेलवार, मोर्चा के जिलाध्यक्षगण विनायक ताम्रकार, उपासना चंद्राकर, संतोष कोसरे, साजन जोसेफ, प्रकोष्ठ के जिला संयोजकगण अनूप गटागट, विनायक नातू, दिलीप साहू, आशा सुब्बा, हिमा साहू, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकल्प जिला संयोजिका अलका बाघमार, मोर्चा महामंत्रीगण गौरव शर्मा, तेखन सिन्हा, दिलीप गुप्ता, महेंद्र बंजारे, स्वरूप लता पांडे, गायत्री वर्मा, मंडल पदाधिकारीगण पार्वती पंडित, शीतल जांगिड़, रजनीश श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर, मदन बढ़ई, सुरेंद्र कौशिक, दिलीप साहू, आशीष निमजे, अनूप सोनी, नीलेश अग्रवाल, रितेश शर्मा, अमिता बंजारे, कालिन्द्री साहू, मन्नू साहू, कन्हैया देवांगन, दीपक सिन्हा, रूपेश्वरी साहू, पार्षद विद्यानंद कुशवाहा, मनीष साहू, राकेश सेन, योगेश ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT