• social news
  • पार्षद रीता सिंह गेरा ने जरूरतमंद बच्चों को बांटा स्टेशनरी सामग्री… बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान…

पार्षद रीता सिंह गेरा ने जरूरतमंद बच्चों को बांटा स्टेशनरी सामग्री… बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान…

पार्षद रीता सिंह गेरा ने जरूरतमंद बच्चों को बांटा स्टेशनरी सामग्री… बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान…

भिलाई । वार्ड नंबर 30 के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची रीता सिंह गेरा जहाँ श्रीमती गेरा का फूल बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख जोगा राव एक एनजीओ चलाते हैं महिलाओं को निशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण देते हैं, निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण देते हैं, स्किल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बेंगलुरु की संस्था के साथ कार्य करते हैं।  संस्था ने बेंगलुरु से बच्चों के लिए बैग टिफिन बोतल कंपास आदि स्लम एरिया में वितरित करने के लिए भेजे थे। जिस पर इस कार्य में सहभागी बनाकर अतिथि के तौर पर श्रीमती गेरा को बुलाया वही श्रीमती गेरा ने कहा कि संस्था के इस कार्य की जितनी सराहना की जाए कम है।  महिलाओं को सशक्त कर आगे बढ़ा रहे हैं ऐसी संस्था के साथ हम सब को सहयोग करना चाहिए बच्चों के चेहरों पर पुरस्कार पाते ही एक मुस्कुराहट आ गई।

ADVERTISEMENT