• Nigam
  • आयुक्त आईएएस के निर्देश : निगम एक्शन मोड़ पर, नही बच पायेंगे अब बकायादार…

आयुक्त आईएएस के निर्देश : निगम एक्शन मोड़ पर, नही बच पायेंगे अब बकायादार…

आयुक्त आईएएस के निर्देश:निगम एक्शन मोड़ पर, नही बच पायेंगे अब बकायादार,

निगम ने वसूले पिछले 21 नवंबर से अब तक 2 करोड़ 13 लाख रुपए:

निगम ने बड़े बकायादारों की कुर्की वारंट की जारी,समय अवधि के बाद कुर्की करने की तैयारी:

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी के सख्त निर्देश पर वसूली के लिए नगर निगम ने बड़े बकायादारों को कुर्की वारंट थमाया। निगम ने कहा है कि अगर ईमानदारी से सभी बकायादार टैक्स जमा कर दे हैं। इससे नागरिक सुविधाओं में और इजाफा होगा। लंबे समय से कर का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों पर निगम ने एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू किया है। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि वसूले 21 नवंबर से लेकर आज 19 दिसम्बर तक का वसूली 2 करोड़ 13 लाख रुपए की गई है। लोगो को कुर्की वारन्ट जारी होने से वारन्ट मिलते ही बकाया दार जमा कर रहे है। निगम आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने बताया कि इन बकायादारों का बकाया कर का भुगतान करने के लिए पहले भी डिमांड नोटिस जारी किया गया था।लेकिन बकाया दार नोटिस को हल्के में ले रहे थे।लेकिन शख्ती दिखाने पर बकायादारो पर इसका असर देखने को मिला।
मिली जानकारी के अनुसार कुर्की वारन्ट मिलते ही लोग बकाया राशि जमा कर रहे है। आयुक्त के निर्देश पर राजस्व विभाग एक्शन मोड़ पर आ गए है।

ADVERTISEMENT