• social news
  • शहर मंत्री रीता सिंह गेरा वैशालीनगर नगर विधानसभा अंतर्गत वार्डो में महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही है कार्य…

शहर मंत्री रीता सिंह गेरा वैशालीनगर नगर विधानसभा अंतर्गत वार्डो में महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही है कार्य…

शहर मंत्री रीता सिंह गेरा वैशालीनगर नगर विधानसभा अंतर्गत वार्डो में महिला सशक्तिकरण के लिए कर रही अनोखा कार्य…

भिलाई। समाजसेवी व एम.आई.सी मेम्बर रीता सिंह गेरा आज वैशाली नगर विधानसभा में महिलाओं की समस्याओं से अवगत हुई,  महिला सशक्तिकरण के लिए वार्डो में जाकर महिलाओं की समस्याओं को सुन समाधान करने का पूरा प्रयास कर रही है । जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में महिलायें रीता सिंह गेरा के साथ जुड़ती जा रही है । विभिन्न वार्ड की सभी वर्ग की सभी महिलाओ के साथ बैठकर उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान करने का भरपूर प्रयत्न कर रही है। वही श्रीमती रीता गेरा अपनी एक टीम को साथ लेकर चलती है जो लोगो की लोगो मजदूर कार्ड की समस्या का हल , पेंशन की समस्या का हल , राशन कार्ड की समस्या का हल , ईशरम कार्ड बनाने , आयुष्मान कार्ड बनाने का काम करती है ।

ADVERTISEMENT