- Home
- social news
- भिलाई इकाई आगामी 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” मनाने जा रहा है…
भिलाई इकाई आगामी 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” मनाने जा रहा है…
भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, भिलाई इकाई आगामी 19 दिसंबर को “चेम्बर गौरव दिवस” मनाने जा रहा है। भिलाई इकाई के 3 हजार सदस्य पूरे होने के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें 19 दिसंबर को उत्सव भवन, सुंदर नगर में पूरे दिन भिलाई इकाई की विभिन्न शाखाओं के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी उपस्थित रहेंगे। वहीं विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न विषयों से जुड़ी बारिकीयों की जानकारी व्यापारी एवं उद्योगपतियों को दी जायेगी।
प्रदेश चेम्बर के महामंत्री अजय भसीन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गौरव का विषय है कि भिलाई चेम्बर परिवार अब 3 हजार सदस्यों का हो गया है, इस शानदार उपलब्धि के उपलक्ष्य में चेम्बर द्वारा उत्सव व्यापारियों का – चेम्बर गौरव दिवस 19 दिसंबर को मनाया जा रहा है। जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम 10 बजे तक भिलाई चेम्बर के विभिन्न इकाइयों के अंतर्गत व्यापारी बंधुओं के लिए विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में कार्यशाला का आय़ोजन किया जा रहा है। जिसमें महिला शाखा, युवा शाखा, उद्योग शाखा एवं मुख्य शाखा द्वारा उपयोगी कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी जिसका लाभ व्यापारी साथी उठा सकेंगे।
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस क्रम में चेम्बर पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विभिन्न बाजारों के व्यापारियों को निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम में आमंत्रित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न कार्यशालाओं के लिए सभी शाखाओं के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारियां सौंपी जा चुकी हैं। सर्वप्रथम भिलाई चेम्बर द्वारा स्टाफ ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिष्ठानों में कार्यरत स्टाफ को कार्यस्थल पर किस तरह व्यवहार करने सहित व्यक्तित्व विकास से संबंधी टिप्स दिये जायेंगे।
जीएसटी एवं GeM पर कार्यशाला
उद्योग चेम्बर अध्यक्ष जेपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्योगपतियों को आज के दौर में जीएसटी एवं GeM पोर्टल संबंधी दिक्कतें आज भी हो रही हैं। जिसके निराकरण केप्रयास के क्रम में भिलाई उद्योग चेम्बर द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सीए श्रीचंद लेखवानी द्वारा जीएसटी से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे। कार्यक्रम में डीआईसी के प्रबंधक तुषार त्रिपाठी फ्री होल्ड संबंधी जानकारी देंगे। वहीं लघु उद्योग भारती से संजय चौबे, अश्विन गर्ग भी सदस्यों को संबोधित करेंगे।
महिला शक्ति को मिलेगी उड़ान
भिलाई महिला चेम्बर अध्यक्ष श्रीमती सरोजिनी पाणिग्रही ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर सदैव ही महिला उद्यमियों के उत्थान के प्रति कार्य कर रहा है। इसी क्रम में व्यापार व उद्योग की महिलाओं की सहभागिता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला चेम्बर संरक्षक श्रीमती दीपा मध्यानी उपस्थित रहेंगी।
व्यापार प्रेरक कार्यशाला का होगा आयोजन
भिलाई चेम्बर द्वारा बदलते परिवेश में व्यापार किस प्रकार किया जाये, इस पर भी व्यापारी सदस्यों को विशेषज्ञ वक्ता द्वारा टिप्स दिये जायेंगे। मौजूदा दौर में तकनीक के साथ व्यापार को लेकर अंतर्राष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. भूपेंद्र सिंह राठौर द्वारा संध्या 06 बजे से विभिन्न बिंदुओं पर टिप्स दिये जायेंगे।
चेम्बर रत्न व चेम्बर गौरव का होगा सम्मान
भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गारगी शंकर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन संध्या सम्मान समारोह के साथ किया जायेगा। जिसमें प्रदेश चेम्बर अध्यक्ष अमर पारवानी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होंगे। इस दौरान भिलाई चेम्बर द्वारा चेम्बर रत्न, चेम्बर गौरव व चेम्बर मित्रों का सम्मान किया जायेगा।