• Chhattisgarh
  • crime
  • ट्रैफिक पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल…ट्रक चलाते समय चालक को आया पैरेलिसिस का अटैक: ट्रक को नही कर पा रहा था नियंत्रित, हाइवे पेट्रोलिंग के सुझबुझ से बड़ा हादसा टला…

ट्रैफिक पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल…ट्रक चलाते समय चालक को आया पैरेलिसिस का अटैक: ट्रक को नही कर पा रहा था नियंत्रित, हाइवे पेट्रोलिंग के सुझबुझ से बड़ा हादसा टला…

ट्रैफिक पुलिस ने फिर पेश की मानवता की मिसाल…ट्रक चलाते समय चालक को आया पैरेलिसिस का अटैक: ट्रक को नही कर पा रहा था नियंत्रित, हाइवे पेट्रोलिंग के सुझबुझ से बड़ा हादसा टला…


ट्रक चलाते समय चालक को आया पैरेलिसिस का अटैक: ट्रक को नही कर पा रहा था नियंत्रित, हाइवे पेट्रोलिंग के सुझबुझ से बड़ा हादसा टला
भिलाई। (बेहतर संवाद) ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस दुर्ग की की सूझ-बूझ से मंगलवार की रात बड़ा सड़क हादसा होते-होते बच गया। जहां पर रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान हाइवे पेट्रोलिंग क्रमांक 1 के सदस्य अपने बीट क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी रात 12:00 बजे के आसपास रायपुर से दुर्ग रोड नेहरू नगर चौक से पहले ट्रक लहराते हुए चलते दिखाई दिया।
उक्त वाहन को हाइवे पेट्रोलिंग को शराब पीकर वाहन चलाने के अंदेश पर चालक सूर्या एवं एएसआई राजेश पांडेय ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन को सामने लगा कर ट्रक को रुकवा कर किनारे लगवाया।
एएसआई ने वजह जानने की कोशिश की तो पाया कि ट्रक के चालक को पैरेलिसिस का अटैक आया है, जिसके कारण वह अपने वाहन को नियंत्रण नहीं कर पा रहा था। हाइवे पेट्रोलिंग की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टाल गया साथ ही वाहन चालक को अपने वाहन से उतारकर ईलाज हेतु सुपेला अस्पताल ले जाया गया।

ADVERTISEMENT