• Chhattisgarh
  • CSPDCL
  • दुर्ग संचारण-संधारण वृत्त के नए अधीक्षण अभियंता ने संभाला पदभार…

दुर्ग संचारण-संधारण वृत्त के नए अधीक्षण अभियंता ने संभाला पदभार…

दुर्ग संचारण-संधारण वृत्त के नए अधीक्षण अभियंता ने संभाला पदभार…


दुर्ग – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता सलील कुमार खरे नेे छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंर्तगत दुर्ग वृत्त में दिनांक 09 दिसंबर 2022 को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व श्री खरे राजनांदगांव क्षेत्र में अधीक्षण अभियंता के पद को सुशोभित कर रहे थे। इन्हें पूर्व अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा ने पदभार सौंपा। श्री गौराहा पदोन्नति उपरांत अतिरिक्त मुख्य अभियंता के पद पर मुख्य अभियंता(परियोजना) कार्यालय, रायपुर में पदस्थ किये गए हैं।
पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री खरे ने कंपनी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिए सतत विद्युत आपूर्ति सहित बेहतर विद्युत सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए राजस्व बकाया को कम करने प्रयासरत रहेंगे।
दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम,, अधीक्षण अभियंता द्वय एस.आर.बांधे एवं तरुण ठाकुर, कार्यपालन अभियंता के.के.श्रीवास, आर.के.दानी, श्रीमती सनीली चौहान, श्रीमती ममता कष्यप सहित सभी संभाग के कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ यंत्री एवं रीजन के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दुर्ग वृत्त में पदभार ग्रहण करने पर श्री खरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

ADVERTISEMENT