• Uncategorized
  • नवनिर्मित संविधान चौक पर असमाजिक तत्वों ने बोर्ड पर पोता कालिख….मचा हड़कंप…

नवनिर्मित संविधान चौक पर असमाजिक तत्वों ने बोर्ड पर पोता कालिख….मचा हड़कंप…

नवनिर्मित संविधान चौक पर असमाजिक तत्वों के द्वारा

भिलाई। चरोदा के रेलनगर में बाबा साहेब अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर बीती रात नवनिर्मित संविधान चौक पर असमाजिक तत्वों के द्वारा  संविधान बोर्ड में कालिख पोतकर अश्लील शब्द के लिखे जाने से हडकंप मच गया नाराज़ लोगों ने जीआरपी थाना पहुँचे।

चरोदा रेलनगर में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब संविधान चौक पर लगे बोर्ड पर रात में असामाजिक तत्वों ने कालिख पोतकर अश्लील शब्द लिख दिया । इस दौरान सैकड़ो की संख्या में अंबेडकर वादी लोगो ने जीआरपी चौकी समेत सीएम हाउस पहुचकर कार्यवाही की मांग की। अंबेडकर अनुयायियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की कायराना हरकत समाज में आपसी भाई चारे को समाप्त करने के लिए किया गया है। इसीलिए हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि दोबारा कोई ऐसी कृत्या करने की कोई हिम्मत ना करें। घटना जानकारी लगते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व भिलाई 3 थाना प्रभारी पहुंचे।

ADVERTISEMENT