- Home
- Uncategorized
- बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया शाखा ननकटठी का आकस्मिक निरीक्षण…
बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया शाखा ननकटठी का आकस्मिक निरीक्षण…

बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने किया शाखा ननकटठी का आकस्मिक निरीक्षण…
दुर्ग । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने 03 दिसंबर को दुर्ग जिले के बैंक शाखा ननकट्ठी का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं बैंकिंग लेन-देन संबंधित जानकारी ली। शाखा के अमानत एवं ऋणों की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में वृद्धि करने, अमानत के संबंध में खातेदारों की संख्या बढ़ाने तथा कृषि ऋण के अलावा गैर कृषि ऋणों का अधिक से अधिक वितरण करने बी.एल.मधुकर शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया। शाखा निरीक्षण के दौरान अमानतदारों एवं कृषकों से उपलब्ध सुविधा, बैंकिंग व्यवहार तथा छ.ग.शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। बैंक के मुखिया को अपने समक्ष पाकर वे सभी खुशी जाहिर करते हुए धान खरीदी/ भुगतान प्रक्रिया तथा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं के लिए छ.ग.सरकार की जनकल्याण कार्याे की सराहना की। किसानों द्वारा ननकटठी शाखा की बैकिंग सुविधाओं से संतुष्टि व्यक्त की गई ।
behtarsamvad
ADVERTISEMENT





