• Uncategorized
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया…

स्वरूपानंद महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया…

स्वरूपानंद महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया गया…


भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत उच्च शिक्षा संचालनालय के निर्देशानुसार डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125 वी जयंती के अवसर पर संविधान दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टाफ तथा विद्यार्थियों द्वारा भारत की सामाजिक एकता एवं अखंडता हेतु शपथ ली गई।
कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर सावित्री शर्मा, प्रोफेसर, शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में संविधान के महत्व तथा संवैधानिक मूल्यों का प्रचार करना एवं संविधान के बारे में नागरिकों को जागरूक करना है ।
महाविद्यालय के प्रमुख कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह दिवस बेहद अहम है। यह दिवस राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी मनाया जाता है । इस दिन भारतीय संविधान के मसौदे को अपनाया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने कहा कि भारत का संविधान वास्तव में उन सिद्धांतों का लेखा-जोखा है जिसके आधार पर दिशा निर्देश निर्धारित किए जाते हैं। यह भारत के सभी नागरिकों के लिए न्याय ,स्वतंत्रता एवं समानता को सुरक्षित रखती है । महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने संविधान की उद्देयशिका का वचन किया।
इस अवसर पर कला विभाग द्वारा ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था- भारत लोकतंत्र की जननी । प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रभु देव सिंह, हरमनप्रीत सिंह ,तुषार बुद्धि राजा अंजली शर्मा, भाग्यश्री ने भारत सरकार संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा ई प्रमाण पत्र प्राप्त किए । कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे ।

ADVERTISEMENT