• Uncategorized
  • एस आर हॉस्पीटल में 28 नवम्बर को फ्री मेडीकल कैम्प मे सोनोग्राफी,एक्स-रे जांच व चश्मा वितरण निशुल्क…

एस आर हॉस्पीटल में 28 नवम्बर को फ्री मेडीकल कैम्प मे सोनोग्राफी,एक्स-रे जांच व चश्मा वितरण निशुल्क…

एस आर हॉस्पीटल में 28 नवम्बर को फ्री मेडीकल कैम्प मे सोनोग्राफी,एक्स-रे जांच व चश्मा वितरण निशुल्क

दुर्ग:- S.R.HOSPITAL एस.आर.हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग में दिनांक 28 नवंबर 2022 दिन सोमवार को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका समय प्रातः 10:00 A.M.बजे से दोपहर 03:00 P.M. बजे तक है। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ,अस्थि रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, बर्न एण्ड प्लास्टीक सर्जन,जनरल सर्जन, प्लास्टिक सर्जन,जनरल मेडिसिन, फिजियोथैरेपिस्ट,दंत रोग विशेषज्ञ व अन्य विभाग के डॉक्टर O.P.D. मे नि:शुल्क सेवाएँ प्रदान करेंगे।

S.R.HOSPITAL शिविर के बारे मे जानकारी देते हुए डाँ आर.के. दिवाकर ( रेडीयो लॉजिस्ट ) ने बताया कि शिविर में सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) कलर डॉपलर, डिजीटल एक्स-रे एवं मरीजों को चश्मे का फ्रेम नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा।

S.R.HOSPITAL खून पेशाब जांच, सी.टी. स्कैन जांच एवं एम.आर.आई. जांच में 50% की छूट प्रदान की जाएगी।

S.R.HOSPITAL 28 नवंबर को ओ.पी.डी. में पंजीकृत मरीजों के हाइड्रोशील, हर्निया, बवासीर, मोतियाबिंद, सिजेरियन डिलीवरी, नॉर्मल डिलीवरी,बच्चेदानी के ऑपरेशन नि:शुल्क किए जाएंगे।

S.R.HOSPITAL अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक
डॉ एस.पी. केसरवानी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ लेवे एवं जनहित में ज्यादा से ज्यादा लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की जानकारी प्रदान करें।

ADVERTISEMENT