• Uncategorized
  • बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, छात्राएं पहुँचे भिलाई के इस थाने में… जाने क्या है पूरा मामला….

बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, छात्राएं पहुँचे भिलाई के इस थाने में… जाने क्या है पूरा मामला….

बड़ी संख्या में स्कूली छात्र, छात्राएं पहुँचे भिलाई के इस थाने में… जाने क्या है पूरा मामला….

भिलाई। स्वामी आत्मानंद स्कूल खुर्सीपार के विद्यार्थी आज भिलाई के छावनी थाना पहुंचे दरअसल स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए एक्स्पोज़र भ्रमण कार्यक्रम जिसका नाम “जिज्ञासा” के तहत आज भिलाई के छावनी थाना पहुंचे ,जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वामी आत्मानंद स्कूल खुर्सीपार से  नगर निगम के महापौर नीरज पाल व दुर्ग शिक्षा अधिकारी के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर खुर्सीपार से छावनी थाना रवाना किया गया। जहां छात्र छात्राओं ने छावनी थाना पहुंच थाने की कार्यप्रणाली के बारे में जाना उपस्थित थाना प्रभारी मोनिका पांडे ने स्कूल से पहुंचे हुए विद्यार्थियों को थाने से संबंधित जानकारी दी कहा क्या होता है विवेचना, माल खाना, बैरक, एफआईआर सहित 1 स्टार ,2 स्टार व 3 जिनके कंधे पर लगा हो उन्हें क्या कहते हैं। सीएसपी व एसडीओपी रैंक के बारे में भी बताया साथ ही अन्य थाने के स्टाफ द्वारा भी बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए गए।

वहीं थाना विजिट करने पहुंचे स्वामी आत्मानंद के विद्यार्थियों ने भी अपने भ्रमण के दौरान थानों के कार्य प्रणाली को समझने का प्रयास किया साथ ही कहा कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है गलत लोगों पर पुलिस कार्रवाई करती है।

ADVERTISEMENT