• Uncategorized
  • ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…16 लोग पकड़ाये…

ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…16 लोग पकड़ाये…

ऑनलाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी…16 लोग पकड़ाये…

भिलाई। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी देते हुए खुलासा की.. ऑन लाईन सट्टा महादेव एप्प के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राईक लगातार जारी
रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप्प के 02 पैनलों का हो रहा था संचालन।
करोड़ो रूपये के ऑन-लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा।
विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेने-देन।
आरोपियों से 06 नग लेपटॉप, 30 नग मोबाईल, 04 नग ब्रॉडबैण्ड, 19 नग एटीएम कार्ड, 05 नग चेकबुक, 01 नग पासबुक, 20 नग सिम कार्ड, 13 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा) बरामद।
रेड्डी अन्ना एवं महादेव एप्प से जुड़े सैकड़ो मोबाईल नंबरों का हुआ खुलासा।
अतंराष्ट्रीय स्तर पर ऑन-लाईन सट्टा चलने का हुआ खुलासा।
प्राप्त बैंक खातों एवं मोबाईल नंबरों के सूक्ष्म विश्लेषण पर हो सकते है और बड़े खुलासें।
अंतराष्ट्रीय स्तर दुबई एवं अन्य देशों में उक्त गतिविधि का संचालन करने वाले व्यक्तियों के संबंध में जुटाई जा रही है जानकारी।
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही।

ADVERTISEMENT