• Uncategorized
  • वार्ड की महिलाओं व पार्षद संदीप निरंकारी ने वार्ड नम्बर 5 कोसा नगर में गार्डन निर्माण के लिऐ पहले फेस में चेनलिंक फेंसिंग का किया भूमि पूजन…

वार्ड की महिलाओं व पार्षद संदीप निरंकारी ने वार्ड नम्बर 5 कोसा नगर में गार्डन निर्माण के लिऐ पहले फेस में चेनलिंक फेंसिंग का किया भूमि पूजन…

भिलाई। वार्ड नम्बर 5 कोसा नगर मॉडल टाउन कॉपरेटिव के सामने बॉम्बे आवास के पास गार्डन निर्माण के लिऐ पहले फेस में चेनलिंक फेंसिंग का भूमि पूजन, वहा के वार्डवासियों द्वारा करवाया गया इसके लिऐ महापौर नीरज पाल विधायक देवेंद्र यादव जिला काग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर का आभार इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी शौकत अली, किशन यादव, गुलाब भाई, राजेश मेश्राम नितीश कश्यप, बुद्धशरण बोरकर रविंद्र यादव वीर बहादुर थापा राज भाई मालिक वर्मा माया दामले पुका वर्मा सुचित्रा वर्मा लक्ष्मी सोनी माया विश्वकर्मा दीपा पाटील प्रतिमा यादव उतरा वर्मा शिवानी बाग कोशल्या केशर पांडे पिंकी सीमा तांडी जुली वर्मा उतरा वर्मा प्रीति शर्मा सहित समस्त वार्डवासी उपस्थिति थे।

ADVERTISEMENT