• Uncategorized
  • पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा मोडीफाईड सायलेंसर, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाहनों पे की गयी कार्यवाही…

पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा मोडीफाईड सायलेंसर, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाहनों पे की गयी कार्यवाही…

पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा मोडीफाईड सायलेंसर, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाहनों पे की गयी कार्यवाही।

मॉडिफाइड साइलेंसर को किया गया जप्त।
ऐसे वाहनो का शिकायत यातायात व्हाट्सअप नम्बर (94791-92029) पर भेजे

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ. अभिषेक पल्लव को आमजन के द्वारा स्पीड बाईकर्स द्वारा तेज आवाज़ करते हुए गाड़ी चलाने की शिकायत के मद्देनज़र यातायात के अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में एवं सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा दिनांक 08.11.2022 को सिविक सेंटर क्षेत्र में मोडीफाईड बाईक्स/ सैलेन्सर, स्टंट बाइकर्स, तेज रफ्तार बाईकर्स, बिना नंबर वाले वाहन चालकों के विरूद्ध अभियान कार्यवाही प्रारम्भ की गई। ऐसे वाहन चालक जो सड़क दुर्घटना एवं आम नागरिकों के समस्याओं का कारण बनते है उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी के परिपालन में *उप पुलिस अधीक्षक( यातायात) द्वारा स्वयं एवं यातायात सिविक सेंटर जोन प्रभारी कुंज बिहारी नागे तथा सिविल टीम के द्वारा कुल-12 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा।

अपील/चेतावनी- सभी पालकों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को वाहन मोडीफाईड करके वाहन चालन करने ना दे, तेज रफ्तार वाहन चलाने से मना करें अन्यथा यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों की जप्ती की कार्यवाही की जा रही है और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अर्थदण्ड वसूल कर लाइसेंस सस्पेंड किया जा रहा है, जिसके जवाबदार स्वयं होगें। यदि आपके क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन हो तो यातायात वाट्सअप नंबर (9479192029 ) पर भेजे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जावेगी।

ADVERTISEMENT