• Uncategorized
  • पुलगांव में घटे धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा…

पुलगांव में घटे धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा…

दुर्ग। जिला दुर्ग के थाना पुलगांव में घटे धोखाधड़ी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा।सेवानिवृत्त व्यक्ति के पड़ोसी युवक ने ही कर दी 18 लाख की धोखाधड़ी।सेवानिवृत्त बिजली विभाग के कर्मचारी को बनाया था आरोपियों ने निशाना।जब प्रार्थी हुआ बीमार तो इलाज के लिये पैसा निकाले जाने पर हुई ठगे जाने की जानकारी।आरोपियों के घर पीड़ित का 10-12 वर्षो से था आना-जाना

पीड़ित के मोबाईल पर ही उसकी जानकारी के बगैर नेट बैंकिंग एक्टीवेट कर दे रहे थे धोखाधड़ी को अंजाम

अलग-अलग समय पर प्रार्थी के खातें से तकरीबन 18 लाख रूपयें अपने खाते में ट्रांसफर कर जुटाया था ऐशो आराम का सामान

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन, नगदी रकम के अलावा ठगी की रकम से खरीदे गए स्मार्ट फोन, स्प्लेण्डर मोटर सायकल, फ्रीज, वाशिंग मशीन, आलमारी, सोने चांदी के जेवरात बरामद

आरोपियों के कब्जे से ठगी गई तकरीबन 07 लाख का मशरूका बरामद

2 महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT