• Uncategorized
  • सियान महोत्सव प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर नगर के बुज़ुर्गों ने खूब लुत्फ उठाया…

सियान महोत्सव प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर नगर के बुज़ुर्गों ने खूब लुत्फ उठाया…

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में तीन दिनों तक चले सियान महोत्सव की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर नगर के बुज़ुर्गों ने खूब लुत्फ उठाया,, अलग अलग तरह की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बुज़ुर्गों ने अपने बचपन की यादें ताज़ा की।

शतरंज की बिसात पर मोहरों की चाल पर दिमाग लगाते बुजुर्गों को देखना लोगों को काफी आनंदित कर रहा था,, 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने तो कुर्सी दौड़ में हिस्सा लेकर बच्चों की तरह दौड़ लगाई और ताली पीट पीट कर खेल में हिस्सा लेने वालों का हौसला भी बढ़ाया,, एक बज़ुर्गवार ने तो केनवास पर खूबसूरत तस्वीर बना कर लोगों का दिल जीत लिया,, फिर देर शाम तक मंच पर अपनी रंग मंचीय प्रतिभा का बखुबी प्रदर्शन भी किया गया। कहते हैं ना बुढ़ापा बचपन का पुनरागमन होता है,, भिलाई के राजेश पटेल स्टेडियम में यह साफ साफ ज़ाहिर भी हुआ,, आयोजक वशिष्ठ नारायण मिश्र ने बताया कि अक्सर बच्चे मातपिता को छोड़ कर कमाने खाने परदेस चले जाते हैं ऐसे में बुजुर्गों को इस तरह से जोड़ कर रखने पर खालीपन का एहसास नहीं होता ।

ADVERTISEMENT