• Uncategorized
  • गृहमंत्री करेंगे साढ़े चार करोड़ का भूमिपूजन…

गृहमंत्री करेंगे साढ़े चार करोड़ का भूमिपूजन…

गृहमंत्री करेंगे आज साढ़े चार करोड़ का भूमिपूजन

रिसाली । दुर्ग ग्रामीण के विधायक और प्रदेश के गृह व लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू रविवार को रिसाली निगम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। वे महापौर शशि सिन्हा के साथ अलग-अलग वार्डो में होने वाले कुल 458.69 लाख का भूमिपूजन करेंगें ।

मंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 3 बजे वार्ड 2 रुआबाँधा उत्तर एस एल आर एम सेंटर तालाब के पास, 3 बजे वार्ड 3 रुआबाँधा दक्षिण शनिचरी बाजार के पास , 3.30 बजे वार्ड 6 रुआबाँधा सेक्टर दुर्गा मैदान के पास, 3.40 बजे वार्ड 5 एच एस सी एल कालोनी शिव मंदिर के सामने, 3.55 बजे वार्ड 31 शहीद किरण देशमुख सड़क 3 शिवालय के पास, शाम 4.5 बजे वार्ड 29 लक्ष्मी नगर रिसाली में मुक्तिधाम के पास मंदिर निकट, 4.15 बजे वार्ड 30 इस्पात नगर साई मंदिर के पास , 4.40 बजे वार्ड 13 टँकी मरोदा कृष्ना मंदिर के पास, 4.50 बजे वार्ड 13 टँकी मरोदा दुर्गा मंदिर के पास , 5 बजे वार्ड 14 मरोदा कैंप आजाद पारा नहर किनारे, 5 .10 बजे वार्ड 18 , वार्ड 19 व वार्ड 20 का भूमि पूजन एच एस सी एल कालोनी स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर के पास करेंगें। इसी तरह 5.25 बजे वार्ड 16 व 17 मेन रोड चंद्रिका किराना के पास, 5.40 बजे वार्ड 34 नेवई बस्ती पोष्ट ऑफिस के पास , 6 .05 बजे वार्ड 35 डुनडेरा पुराना बाजार चौक , 6.10 बजे बजे वार्ड 36 डुनडेरा पूर्व मिनीमाता चौक और शाम 6 .20 बजे वार्ड 37 जोरा तराई बाग पारा में मंत्री जी भूमि पूजन करेंगे।

ADVERTISEMENT