- Home
- Uncategorized
- दिनदहाड़े दुर्ग में लाखों रुपए की उठाई गिरी…
दिनदहाड़े दुर्ग में लाखों रुपए की उठाई गिरी…
दुर्ग। जानकारी के अनुसार दुर्ग में दो लाख सत्तर हजार रूपए की उठाई गिरी हो गई । दो युवकों ने मिलकर बड़ी चालाकी से ठगा दो लाख सत्तर हजार रूपए
युवक बैंक से पैसा लेकर निकला और जरा सी चूक से पर हो गए दो लाख सत्तर हजार रूपए। युवक ने पैसे बाइक की डिक्की में रखा, एक शख्स आया उसने कहा आपका पैसा ज़मीन पर गिर गया है।
जिसे ही युवक पैसे उठने ज़मीन पर बैठा दूसरे ठग बैग से पैसे लेकर फरार होगया।
दोनों युवकों की सीसीटीवी फुटेज से पहचान हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर मौजूद ।