• Uncategorized
  • स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रन फॉर यूनिटी तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कर श्रद्धांजलि दी

स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रन फॉर यूनिटी तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कर श्रद्धांजलि दी

स्वरूपानंद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा रन फॉर यूनिटी तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी l

भिलाई ।देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे भारतवर्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी के निर्देशन में महाविद्यालय प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय परिसर में स्थित छात्रावास के विद्यार्थियों को भी शपथ दिलाई गई l

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हंसा शुक्ला ने शपथ ग्रहण से पूर्व सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ” सरदार पटेल एक अनुशासन प्रिय व्यक्ति थे जिन्होंने देश को एक जुट करने का कार्य किया। उनका अनुशासन हम सब के लिए अनुकरणीय है। देश के अखंडता और राष्ट्रीय एकता को बनाये रखने में उनके योगदान के कारण ही उन्हें लौह पुरुष की संज्ञा दी गयी। हमें उनके बताये मार्ग पर चलने का प्रयत्न करना चाहिए।“ तत्पश्चात उन्होंने राष्ट्र की एकता,अखंडता, सत्य निष्ठा तथा देश के आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई l

शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा भी इस अवसर पर मौजूद थे तथा उन्होंने रन फॉर यूनिटी को भी हरी झंडी दिखाई l
जन जन तक विविधता में एकता तथा संयुक्तता के माध्यम से जीत का संदेश देते स्वयंसेवीओ ने सुबह 7:30 बजे से महाविद्यालय के मुख्य गेट सेक्टर 8 चौक तक की दौड़ लगाई l वल्लभ भाई पटेल की जीवनी तथा देश की एकता एवं अखंडता पर आधारित घटनाक्रमों को विद्यालयों तथा महाविद्यालय में प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया lइस दौरान मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी, महाविद्यालय प्राचार्य तथा एनएसएस नोडल अधिकारी ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम को सफल बनाया l

ADVERTISEMENT