• Uncategorized
  • सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 22 कर्मचारी हुए पदोन्नत, मुख्य अभियंता सहित सभी अधिकारियों ने दी बधाई…

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 22 कर्मचारी हुए पदोन्नत, मुख्य अभियंता सहित सभी अधिकारियों ने दी बधाई…

सीएसपीडीसीएल दुर्ग क्षेत्र के 22 कर्मचारी हुए पदोन्नत, मुख्य अभियंता सहित सभी अधिकारियों ने दी बधाई…


दुर्ग, 20 अक्टूबर 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग, बालोद एवं बेमेतरा जिले के 22 कर्मचारियों को पदोन्नति का उपहार मिला है। दुर्ग क्षेत्र में पदस्थ 21 परिचारक श्रेणी-दो(लाइन) कोे परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) एवं एक भृत्य को दफ्तरी के पद पर पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति आदेष मुख्य अभियंता एम.जामुलकर द्वारा जारी कर दिया गया हैं। इस अवसर पर श्री जामुलकर ने पदोन्नत हुए कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने की सलाह देते हुए कहा कि विद्युत विभाग की पहली प्राथमिकता है, उपभोक्ताओं की संतुष्टि। इसलिए उपभोक्ता सेवा में और अधिक समर्पित होकर तत्परता से कार्य करना है।
उल्लेखनीय है कि परिचारक श्रेणी-दो(लाइन) से परिचारक श्रेणी-एक(लाइन) के पद पर छावनी जोन से श्री ए.संतोश कुमार, जवाहर नगर जोन से श्री नवीन कुमार एवं श्री ललित कुमार साहू, पुरुर वितरण केंद्र से श्री चुन्नी लाल साहू एवं श्री अनिल कुमार ठाकुर, चरोदा जोन से श्री ताराचंद साहू, श्री के.सूर्यनारायण एवं श्री राजू निर्मलकर, बालोद टाउन वितरण केंद्र से उदालक ऋषी, कारेसरा वितरण केंद्र से श्री धरमपाल पटेल, कोहका जोन से श्री रमेश कुमार यादव एवं श्री डोमेन्द्र कुमार कोर्राम, नेहरु नगर जोन से श्री राजेश कुमार सोनवानी, एच.टी.मेंटेनेंस भिलाई से संतोश कुमार साहू एवं श्री भुनेश्वर प्रसाद साहू, खपरी वितरण केंद्र से श्री विक्रम सिंह चौरे, धमधा वितरण केंद्र से नरेन्द्र कुमार टंडन, रिसाली जोन से श्री जी.हरिशंकर, नगपुरा वितरण केंद्र से टेकराम साहू, डौण्डी-लोहारा वितरण केंद्र से नीलकंठ मार्गीय एवं वैशाली नगर जोन से श्री दीपक कुमार मालवीय को तथा भृत्य से दफ्तरी के पद पर संभागीय कार्यालय भिलाई से टी.कामेष को पदोन्नति प्रदान की गई है। दुर्ग क्षेत्र के अतिरिक्त मुख्य अभियंता एच.के.मेश्राम, अधीक्षण अभियंता एस.आर.बांधे, ए.के.गौराहा एवं तरुण कुमार ठाकुर सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पॉवर कंपनी के प्रति आभार जताते हुए पदोन्नत हुए कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।

ADVERTISEMENT