• Uncategorized
  • वन मितान “जागृति” कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया…कार्यक्रम में CCF, DFO सहित SDO हुए शामिल…

वन मितान “जागृति” कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया…कार्यक्रम में CCF, DFO सहित SDO हुए शामिल…

वन मितान “जागृति” कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया…कार्यक्रम में CCF, DFO सहित SDO हुए शामिल…

दुर्ग। वन विभाग द्वारा आज नंदिनी माइंस के व्यू प्वाइंट में वन परिक्षेत्र धमधा  वन मंडल दुर्ग अंतर्गत वन मितान “जागृति” कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। इस जागृति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव मौजूद रहे वही स्थानीय स्कूलों के शिक्षक सहित अलग अलग स्कूल के बच्चे मौजूद रहे। दरअसल इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों का प्रशिक्षण सहित जागरूकता शिविर आयोजित कर वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना है। वही इस कार्यक्रम के तहत आज स्थित छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को वन भ्रमण कराया गया। नंदनी माइंस स्थित मानव निर्मित वन दिखाया गया व वनों के बारे में जानकारी दी गई । फिर व्यूप्वाइंट में जाकर सांपो के बारे में नोवा नेचर द्वारा जानकारी दी गई। विभिन्न प्रजातियों के पौधों के बारे में भी जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई, वही पक्षियों के बारे में भी उपस्थित बच्चों, शिक्षक को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। दुर्ग डीएफओ शशि कुमार उपस्थित छात्र-छात्राओं से फेस टू फेस एंट्रेक्ट हुए वही बच्चे क्विज प्रतियोगिता, पोयम ऑर्गेनाइज में भाग लिए व बच्चे ने बढ़-चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया व वन्य जीव जंतु  पेड़ पौधों सहित पक्षियों के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उपस्थित बच्चों ने मंच के सामने नाटक ,भाषण, गीत, कविता के माध्यम से प्रस्तुति दी साथ ही सभी उपस्थित लोगों को वन्य प्राणियों पर्यावरण संरक्षण के संबंध में शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष शालिनी यादव , सीसीएफ बीपी सिंह, डीएफओ शशी कुमार, एसडीओ मोना महेश्वरी,धमधा रेंजर लक्ष्मींन आदित्य,रेंजर माधुरी तिवारी सहित बड़ी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी इस दौरान मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT