• Uncategorized
  • दुर्ग की आकर्षी कश्यप ने राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान जीता गोल्ड मेडल… मुख्यमंत्री ने दी बधाई

दुर्ग की आकर्षी कश्यप ने राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान जीता गोल्ड मेडल… मुख्यमंत्री ने दी बधाई

दुर्ग की आकर्षी कश्यप ने राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान जीता गोल्ड मेडल

दुर्ग । कॉमनवेल्थ गेम्स में बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्राउज़ मेडल हासिल कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले आकर्षी कश्यप ने एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर दुर्ग का मान बढ़ाया है, दुर्ग की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आकर्षी कश्यप ने गुजरात में आयोजित 36 वें राष्ट्रीय खेल में गुरुवार को वुमेंस सिंगल्स बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में महाराष्ट्र की मालविका वंश को हरा कर गोल्ड मेडल जीत लिया आकर्षि ने मालविका को संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी पूरे मैच में आकर्षी कश्यप अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पर हावी रही इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट खेल मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने आकर्षी कश्यप को अपनी बधाई प्रेषित की है इस खबर में खास बात यह है कि नैशनल गेम्स में के लिए छत्तीसगढ़ से एकमात्र चयनित खिलाड़ी थी आकर्षी कश्यप जो दुर्ग जिले का प्रतिनिधित्व करती हैं ।

ADVERTISEMENT