• Uncategorized
  • सीएसपीडीसीएल दुर्गोत्सव समिति दुर्ग ने किया डांडिया एवं गरबा का आयोजन…

सीएसपीडीसीएल दुर्गोत्सव समिति दुर्ग ने किया डांडिया एवं गरबा का आयोजन…

सीएसपीडीसीएल दुर्गोत्सव समिति दुर्ग ने किया डांडिया एवं गरबा का आयोजन…


दुर्ग – सीएसपीडीसीएल दुर्गोत्सव समिति दुर्ग द्वारा डांडिया एवं गरबा का धूमधाम से आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ उनकें परिवारजन पारंपरिक परिधानों के साथ डांडिया एवं गरबा खेलकर माता की भक्ति की। कार्यक्रम का षुभारंभ श्रीमती किरण जामुलकर ने माता के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित आयोजन समिति के सरंक्षक दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम जामुलकर ने सभी उपस्थितजनों को नवरात्रि की षुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में ए.के.बिजौरा, आर.के.चन्द्राकर, सतीष वर्मा, श्रीमती ममता कष्यप, श्रीमती सीमा ढील, पी.के.पलसोकर, राजेन्द्र गिरी गोस्वामी, महेष्वर टंडन, अजय गुूप्ता, अंजु देसाई, श्रद्धा भोंसले, अनिता रोही, श्रीकांत बड़गैया, अविनाष दुबे, डालेष्वर साहू, अर्चना खोबरागढ़े, ज्योति मनोचा, अनिता सोनी, ष्वेता वर्मा, रेणुका पन्ना, प्रतिमा षुक्ला, अल्का जोषी, सुमन पटेल, किषोरी चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित हुए।
उल्लेखनीय है कि सीएसपीडीसीएल दुर्गोत्सव समिति दुर्ग द्वारा प्रतिवर्शानुसार इस वर्श भी मॉं दुर्गा की स्थापना, पूजा अर्चना एवं नवरात्रि का कार्यक्रम बड़े की धूमधाम से आयोजित कर रही है। इस वर्श समिति अपनी स्थापना के 50 वां वर्श पूर्ण कर रही है, जिसे समिति ‘‘स्वर्ण जयंती दुर्गोत्सव’’ के रुप में मना रही है।

ADVERTISEMENT