- Home
- Uncategorized
- बिल्डर मनोज राजपूत की माता रामकली राजपूत का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन, दाह संस्कार 28 सितंबर दोपहर 12 बजे…
बिल्डर मनोज राजपूत की माता रामकली राजपूत का रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन, दाह संस्कार 28 सितंबर दोपहर 12 बजे…
दुर्ग । MR LAYOUT PVT.LTD. के संचालक मनोज राजपूत एवं प्रकाश राजपूत (वर्तमान निवासी- कर्मचारी नगर दुर्ग, मूलनिवासी ग्राम – खजरी) की माता रामकली राजपूत का रायपुर रामकृष्ण अस्पताल में रात्रि 22:50 बजे उपचार के दौरान स्वर्गवास हो गया है। जिनका दाह संस्कार कार्यक्रम, दिनांक 28 सितंबर , बुधवार को सुबह 12 बजे हरनाबांधा तालाब ,दुर्ग में किया जाएगा।