- Home
- Uncategorized
- महिला चैंबर भिलाई द्वारा, डांडिया रास गरबा का भव्य आयोजन दशहरा मैदान शांति नगर में…
महिला चैंबर भिलाई द्वारा, डांडिया रास गरबा का भव्य आयोजन दशहरा मैदान शांति नगर में…
महिला चैंबर भिलाई द्वारा डांडिया रास गरबा का भव्य आयोजन दशहरा मैदान शांति नगर में…
भिलाई – छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स महिला विंग की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष गीता वर्मा ने जानकारी दी। इस नवरात्र माता की आराधना में तीन दिवसीय गरबा का आयोजन महिला विंग द्वारा किया जा रहा है । जिसमें प्रत्येक दिन माता की भव्य आरती और आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा। अंतिम दिन को बंपर प्राइज की घोषणा की जाएगी ।
भिलाई अध्यक्ष सरोजिनी पाणिग्रही ने बताया कि गरबा के लिए अभ्यास की भी व्यवस्था की गई है मास्टर ट्रेनर शिखा सोनी , डिलिशा सोनी , करिश्मा पटेल , और रुचि शर्मा द्वारा 23 से 25 तारीख तक सांस्कृतिक भवन शांति नगर में निःशुल्क अभ्यास होगा|
महामंत्री सुमन कनौजे ने बताया कि इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मिस पूजा और काजल श्रीवास भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा प्रदेश मंत्री शंकर सचदेव , रश्मि वर्मा , सुनीता सोनी , सविता शर्मा , दिव्या चंद्राकर द्वारा तैयार की जा रही है, जिसमें प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग थीम दी जाएगी। पहले दिन छत्तीसगढ़ी ड्रेस में गरबा दूसरे दिन रास गरबा और तीसरे दिन फ्रीस्टाइल गरबे का आयोजन किया जाएगा।
इकाई के सक्रिय सदस्य शेखरं मैम , पुष्पलता कर , पूजा , टीना , जया , लक्ष्मी , रंजना , नर्मदा,सुनीता , उमा अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु हमारी पूरी टीम एकजुट होकर कार्य कर रही है।