• Uncategorized
  • ट्रांसपोर्टरों में ट्रक-ट्रेलर लगाने हुआ विवाद.. मामला पहुँचा थाना….FIR दर्ज…

ट्रांसपोर्टरों में ट्रक-ट्रेलर लगाने हुआ विवाद.. मामला पहुँचा थाना….FIR दर्ज…

ट्रांसपोर्टरों में ट्रक-ट्रेलर लगाने हुआ विवाद.. मामला पहुँचा थाना….FIR दर्ज…

भिलाई – आज सुबह प्लांट के ट्रांसपोर्टर आपस में ही भिड़ गए । दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार एक पक्ष ने लिखित शिकायत पुलिस से की है। वही दूसरा पक्ष मामला दर्ज कराने थाने पहुँच गए जहाँ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने बताया मामला प्लांट के मेन गेट के सामने का सुबह लगभग 8:40 बजे का है। प्लांट में ट्रक-ट्रेलर लगाने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद धक्का मुक्की तक पहुँच गया।

बीच-बचाव करके किसी तरह मामले को शांत कराया गया, दोनों पक्षों की तरफ से लोग भट्‌ठी थाना में मुकदमा दर्ज कराने पहुचे। आरोपित ट्रांसपोर्टर ने अपने ऊपर हुए हमले की बात बोलकर एफआइआर के लिए तहरीर दिया । दूसरी ओर बीएसपी ट्रक-ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिशन ने आरोपित ट्रक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए देवेंद्र के खिलाफ भटटी थाना में रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की ।

वही पूरे मामले में थाना प्रभारी श्री कुशवाहा ने बताया कि मामले में एक पक्ष पर FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। वही दूसरी ओर मेडिकल xrey रिपोर्ट के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

ADVERTISEMENT