- Home
- Uncategorized
- कल राजेंद्र सुनगरिया होंगे सम्मानित….
कल राजेंद्र सुनगरिया होंगे सम्मानित….
भिलाई – एनआईटी रायपुर में 17 सितंबर को राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित महिला सशक्तिकरण पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम राष्ट्रीय सेमिनार में भिलाई के शिल्पकार राजेंद्र सुनगारिया को महिलाओं एवं बच्चों के लिए उत्कृष्ट स्वरोजगार रोजगार उन्मुख कार्य की दिशा में किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा…
छत्तीसगढ़ भोजन ,नाश्ते ,के लिए प्रतिबंधित फूड चेन गढ़ कलेवा में राजेंद्र सुनगारिया का योगदान रहा है छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी भोजन मीनू में छत्तीसगढ़ी थाली के लिए भी वही बच्चों के लिए विभिन्न शिल्प कला के कार्यक्रम कार्यशाला के निरंतर आयोजन राजेंद्र सुनगारिया द्वारा किए जाते हैं…
यूनिसेफ ,भारत सरकार, छत्तीसगढ़ शासन ,छ.ग. संस्कृति विभाग, छत्तीसगढ़ पुलिस टाटा ,स्टील सहित दर्जनभर एजेंसियों के लिए कार्य करते हैं यह राज्य के सबसे बड़े आर्ट क्यूरेटर भी हैं एवं छत्तीसगढ़ राज्य के राष्ट्रीय संगठन शिल्प वर्षा के सचिव भी हैं।