- Home
- Uncategorized
- तीज मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न…अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका यादव हुई शामिल…कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने जमकर सराहा…
तीज मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न…अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका यादव हुई शामिल…कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने जमकर सराहा…
तीज मिलन कार्यक्रम हुआ संपन्न…अतिथि के रूप में डॉ. श्रुतिका यादव हुई शामिल…
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने जमकर सराहा…
भिलाई। भिलाई के प्रगति भवन ऑफिसर एसोसिएशन बिल्डिंग में तीज मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई इस दौरान उपस्थित महिलाओं ने सोलो गायन, सुआ डांस सहित अन्य कार्यक्रम हुआ इसके साथ ही तीज क्वीन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाए इस कार्यक्रम में शिरकत की और इस दौरान वे तीज के गीतों पर जमकर थिरकी और सभी का मन मोहित कर किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में विधायक देवेन्द्र यादव की पत्नी डॉ. श्रुतिका यादव, महापौर नीरजपाल की पत्नी नीतू पाल, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नगर की प्रथम महापौर सुश्री नीता लोधी, वरिष्ठ पार्षद सीजू एंथोनी की पत्नी सीजी एन्थोनी, श्रीमती पंकज पाल, दानेश्वर साहू, रूखसाना शेख, अंजू साहू विशेष रूप से मौजूद थी। उपस्थित सभी महिलाओं को अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान किया गया। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में अतिथियों की मौजूदगी में प्रथम तीन तीज क्वीन के स्न में शालू देवांगन, डिकेश्वरी पटेल एवं अमिता द्विवेदीका चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन माया बेनर्जी ने किया तथा सोलो डांस जैकलिन एवं मीनू ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के सफल बनाने में राजश्री उप्पलवार, ज्योति गुप्ता, अंजुम अली, डिकेश्वरी पटेल, चित्रलेखा देवांगन, गर्विता दत्ता, कोमल अनुपमा की प्रमुख भूमिका रही।