• Uncategorized
  • तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, समुदाय ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा…

तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, समुदाय ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा…

तृतीय लिंग समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, समुदाय ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

भिलाई नगर । निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत थर्ड जेंडर समुदाय के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज हुआ। जिसमें समुदाय ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। तृतीय लिंग समुदाय के लोगों ने कहा कि यह एक अच्छा स्वास्थ्य शिविर है जिसमें हर प्रकार की सुविधा मौजूद है, तुरंत टेस्ट होने के साथ ही रिपोर्ट भी समय पर मिल जाती है और बीमारियों के कारणों का पता चलता है तथा दवाइयां भी ऑन द स्पॉट मिलती हैं। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर एवं अधीक्षण अभियंता बीके देवांगन भी मोबाइल मेडिकल यूनिट के स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे और स्वास्थ्य परीक्षण की चिकित्सकों से जानकारी ली। प्रशिक्षित चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन का इसमें भरपूर सहयोग रहा। शिविर में 41 प्रकार के रक्त जांच की सुविधा मुहैया कराई गई। मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज करते हुए जरूरतमंद मरीजों को फार्मासिस्ट के माध्यम से फ्री में दवाई दी गई। आज तृतीय लिंग समुदाय के कई लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप महापौर नीरज पाल मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक लाभ लोगों को दिलाने विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में विशेष शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। समय-समय पर पुलिस एवं स्कूली छात्र छात्राओं के भी स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निगम शिविर आयोजित करता रहा है। निगम आयुक्त लोकेश चंद्राकर भी स्वास्थ्य योजनाओं को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। आज मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से भिलाई में तीन स्थानों पर शिविर लगाए गए थे जिसमें 266 मरीजों ने अपना फ्री में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 117 मरीजों का लैब टेस्ट किया गया तथा 231 मरीजों को दवाई दिया गया।

ADVERTISEMENT