- Home
- Uncategorized
- 27 वर्षो के बाद फिर से मिले बचपन के यार… खुशी से खिल उठे चेहरे…
27 वर्षो के बाद फिर से मिले बचपन के यार… खुशी से खिल उठे चेहरे…
27 वर्षो के बाद फिर से मिले बचपन के यार
भिलाई – रेलवे स्कूल चरोदा में 1994 से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ द्वारा दिनांक 05-09-2022 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या में छात्र-छात्राओं द्वारा तत्कालीन शिक्षा देने वाले अध्यापको का सम्मान एवं छात्र छात्राओं का आपस मे मिलन समारोह किया गया। जिसमें स्वर्गीय शिक्षकों,सहपाठियो,को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात रंगारंग कार्यक्रम छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें तत्कालीन प्राचार्य श्री बी पांडेय जी,श्री किरण लॉज जी,एवं अन्य शिक्षक जिनमे श्रीमती उषा मुदलियार,श्री के सुब्बाराव ,श्रीमती मंजू लाल,श्रीमती उमा पाठक,श्री वही के वर्मा,श्रीमती सविता चक्रवर्ती,श्रीमती पूर्णिमा गुप्ता जी एवं अन्य शिक्षको को आमंत्रित किया गया था।इस कार्यक्रम में 27 वर्षो बाद दूर दराज में बसे लगभग 100 छात्र छात्रायें शामिल हुये।