- Home
- Uncategorized
- पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव ने जामुल, छावनी, खुर्सीपार क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों का किया निरीक्षण…
पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव ने जामुल, छावनी, खुर्सीपार क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों का किया निरीक्षण…
भिलाई – पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा जामुल, छावनी तथा खुर्सीपार क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों का किया गया निरीक्षण
आज पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक छावनी कौशलेन्द्र पटेल , थाना प्रभारी जामुल, छावनी, खुर्सीपार, भिलाई 3 तथा एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ थाना जामुल, छावनी, खुर्सीपार क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औद्योगिक संस्थानों में तैनात गार्ड, सीसीटीवी कैमरा, अन्य सुरक्षा सबंधी संसाधनों को चेक किया गया। तथा संस्थानो में पर्याप्त गार्ड की व्यवस्था करने, गार्डस को समय समय पर प्रशिक्षित करने, सीसीटीवी कैमरे अपडेट करने आदि सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उधोगपतियों एवं पुलिस-प्रशासन के मध्य आपसी सामन्जस्य बनाकर हर सभंव प्रयास कर समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयास किये जायेंगे। एंसिलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव का स्वागत अभिनंदन किया गया। पुलिस अधीक्षक के औधोगिक संस्थानों के निरीक्षण से पदाधिकारियों में काफी हर्ष देखा गया । पदाधिकारियेां में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रीत पाल सिंह, सचिव अशोक गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।