• Uncategorized
  • इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना…

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना…

इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ की टीम रवाना

भिलाई – ग्लोबल सोतोकान कराटे डो इंडिया की ओर से हैदराबाद में 19 अगस्त से आयोजित होने जा रही है 4th ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप जिसमें छत्तीसगढ़ से 39 कराटे प्लेयर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपने किक और पंच का दम दिखाने छत्तीसगढ़ के खिलाडी गुरुवार 18 अगस्त को रवाना हुए विगत दिनों में हुए ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर इन खिलाडियों ने नेशनल टीम में जगह बनाने में सफलता पाई है।
ग्लोबल सोतोकान कराटे दो इंडिया के तत्वाधान में यूसुफ़गुड़ा हैदराबाद के कोटला भास्कर रेड्डी इनडोर स्टेडियम में 19 से 21 अगस्त तक आयोजित 4th ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न देशों से बालक एवं बालिका वर्ग से लगभग 1500 चयनित खिलाड़ी विभिन्न इवेंट एवं वजन वर्ग में शिरकत करते नजर आएंगे प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित खिलाड़ियों की टीम रवाना हो चुकी है सभी खिलाड़ी विभिन्न वजन वर्ग में भाग लेंगे इस अवसर पर दुर्ग डिस्ट्रिक्ट कराते एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि सिंह,विभिन्न जिला कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, मनसा शिक्षा महाविद्यालय की प्रिंसिपल प्रो. स्मिता सक्सेना, एलाइट कराते अकैडमी के टेक्निकल डायरेक्टर शीहान दीपक गुप्ता सर,प्रेसिडेंट सेंसाइ एन.के कुशवाहा, वाइस प्रेसिडेंट आनंद चक्रवर्ती,जनरल सेक्रेटरी सेंसाइ रंजन डे,ज्वाइंट सेक्रेट्री सेंसाइ खिलेंद्र सागरवंशी,ज्वाइंट सेक्रेट्री बिंदु विश्वकर्मा, सदस्य सेंसाइ भास्कर रेड्डी, सेंसाइ टार्जन भारती सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

ADVERTISEMENT