- Home
- Uncategorized
- पॉवर कंपनी में मना स्वतंत्रता दिवस तिरंगे को दी गई सलामी…
पॉवर कंपनी में मना स्वतंत्रता दिवस तिरंगे को दी गई सलामी…
पॉवर कंपनी में मना स्वतंत्रता दिवस
तिरंगे को दी गई सलामी…
बिलासपुर – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र मुख्यालय प्रांगण तिफरा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्युत कंपनी एवं बिलासपुर क्षेत्र के विद्युत विकास की प्रगति से अवगत कराया। इस अवसर पर बिलासपुर रीजन के 6 कर्मियों को उनके कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया। सर्वश्री कमलाकंात साहू लाईन परिचारक श्रेणी एक, सतीश सोनवानी कार्यालय सहायक श्रेणी दो, अक्षय कुमार एंथोनी परिचारक श्रेणी एक (ला.), मुकेश कुमार माथुर प्रकाशन अधिकारी, देव कुुमार मांडवा, परि.श्रेणी एक (ला.) एवं श्रीकांत सिंह ठाकुर परिचारक श्रेणी एक को पदक, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक राशि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अति. मुख्य अभियंता पी.के.कश्यप, अधीक्षण अभियंता जी.पी.सोनवानी, एस.के.दुबे, बी.एल. वर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।