• Uncategorized
  • विद्युत कर्मियों ने उफनते शिवनाथ नदी में तैरकर की गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल…!!

विद्युत कर्मियों ने उफनते शिवनाथ नदी में तैरकर की गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल…!!

विद्युत कर्मियों ने उफनते शिवनाथ नदी में तैरकर की गांवों की विद्युत आपूर्ति बहाल…


दुर्ग – ( बेहतर संवाद )भारी बारिश के चलते एक ओर जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं बिजली सप्लाई निर्बाध रखने में भी बाधाएं आ रही हैं। लगातार बारिश ने विद्युत कर्मियों के लिए चुनौती खड़ा कर दिया है। इसी तरह का एक विद्युत अवरोध रक्षाबंधन त्योहार के दिन प्रातः 08 बजे अंडा वितरण केंद्र के अंतर्गत विद्यमान उच्चदाब 33 के.व्ही. लाईन में आया। जिसमें पुलगांव 132/33 के.व्ही. उपकेंद्र से 33/11 के.व्ही.चंद्रखुरी के लिए निकले 33 के.व्ही. लाइन में ठाकुर होटल पुलगांव के पीछे स्थापित एबी स्विच में जंपर कटने से चंद्रखुरी उपकेंद्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। साथ ही उच्चदाब विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई भी प्रभावित हुई। जिसे दुरुस्त करने का प्रयास प्रारंभ हुआ तो अंडा वितरण केंद्र के कर्मचारी और अधिकारी स्थल पर पहुंचे जहां देखा गया कि जिस जगह पर विद्युत फॉल्ट था और एबी स्विच विद्यमान था वह जगह आठ से दस फीट नदी के पानी में डूबा हुआ था। जहां पर लगभग 200 मीटर तैरकर ही पहुंचा जा सकता था। अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा एवं कार्यपालन अभियंता ए.के.बिजौरा द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार तत्काल आवश्यक सुरक्षा उपकरण, औजार एवं आवश्यक सामग्री लेकर विद्युत कर्मी उक्त स्थल के लिए ट्यूब के सहारे तैरते हुए रवाना हुए और विद्युत सप्लाई बहाल की।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने बताया कि अंडा ग्रामीण वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम चंदखुरी, कोड़िया, हनोदा, कोकड़ी, भानपुरी की विद्युत सप्लाई शिवनाथ नदी में विद्युत फॉल्ट के कारण बंद थी। इसकी सूचना मिलने के बाद सहायक यंत्री अविनाश दुबे एवं तकनीकी कर्मचारियों लेखराम उमरे, श्री धनेश चंद्राकर, लोकनाथ दिल्लीवार, दसरथ सिन्हा एवं वीरेन्द्र निषाद द्वारा स्थल पर जाकर सुधार कार्य कर ग्रामों की विद्युत सप्लाई बहाल की गई।
दुर्ग ग्रामीण सबडिविजन के सहायक अभिंयता अविनाश दुबे ने बताया कि षिवनाथ नदी में बाढ़ आने के कारण नदी पूरे उफान पर था जिसके कारण 33 के.व्ही. अंजोरा फीडर की सप्लाई बंद हो गई थी। जिसके कारण ग्राम चंदखुरी, कोड़िया, हनोदा, कोकड़ी, भानपुरी और उच्चदाब उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। उन्होंने बताया कि मुख्य लाइन नदी किनारे होने के कारण बाढ़ में डूब गया था जिसके एबी स्विच का जम्फर कट गया था। जिसे लाइन कर्मचारी ट्यूब के सहारे तैरकर विद्युत पोल के पास पहुंचे एवं पोल में चढ़कर सुधार कार्य किया। जिसके पश्चात् लाइन को चार्ज कर ग्रामों की विद्युत व्यवस्था बहाल की गई। उक्त प्रभावित ग्राम अंडा वितरण केंद्र के अंतर्गत स्थित है। उच्च अधिकारियों द्वारा कार्य करने वाले कर्मचारियों के साहस की भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।

ADVERTISEMENT