• Uncategorized
  • छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडियों का बाहुबल दिखेगा विश्व पटल पर!

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडियों का बाहुबल दिखेगा विश्व पटल पर!

छत्तीसगढ़ के तीन खिलाडियों का बाहुबल दिखेगा विश्व पटल पर !

दुर्ग ; राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, अब भारतीय मिक्स मार्शल आर्टस की टीम, आगामी आई एम एम ए एफ- विश्व यूथ एम एम ए प्रतियोगिता- 2022 में शिरकत करने जा रही है। इस प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 42 देशों के 489 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे तथा इसी कड़ी में भारत के 15 खिलाड़ी भी अपने बाहुबल का प्रदर्शन करेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश से तीन खिलाड़ी- वाई तर्शित (भिलाई) स्ट्रावेट -18 वर्ष से कम- बालक वर्ग , अवनी नैथानी (भिलाई) 40 किलो- 14 वर्ष से कम- बालिका वर्ग तथा पलक नाग (जगदलपुर) 70 किलो- 18 वर्ष से कम- बालिका वर्ग , में भारत का प्रतिनिधित्व, इस विश्व प्रतियोगिता में करेंगे। भारतीय दल, एम एम ए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष – श्रीमान शरीफ बापू की अगुवाई में इस प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहा है। यह तीनों ही खिलाड़ी, अपना प्रशिक्षण, वॉरियर्स अकादमी में अंतरराष्ट्रीय एम एम ए प्रशिक्षक श्री नितिन सिंह के मार्ग दर्शन में प्राप्त कर रहे हैं। यह विश्व प्रतियोगिता, आगामी 17 से 20 अगस्त को अबू धाबी (यू ए ई) में- आई एम एम ए एफ के तत्वाधान में होने जा रही है।इस वर्ष भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है और इसी विश्वास के साथ, छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति को छत्तीसगढ़ से जा रहे तीनों ही खिलाड़ियों की जीत के परचम लहराने का पूर्ण विश्वास है। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के साथ-साथ , छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के महासचिव- नितिन सिंह, जो कि भारतीय टीम के कोच के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे एवं डॉ. दिव्या खरे, जोकि एमएमए इंडिया की मेडीकल कमीशन चैयरमैन हैं और इनकी नियुक्ति भारतीय टीम की डॉक्टर के रूप में हुई है, वह भी भार्तिय दल मे शामिल होंगे।छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संरक्षक एवं विधायक (भिलाई नगर) देवेंद्र यादव ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं हैं तथा संघ के अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, संयुक्त सचिव वाई फणी , उपाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने पूरी टीम का उत्साह वर्धन कर टीम की जीत की कामना की है तथा अपनी शुभकामनाएं व आशीर्वाद टीम के खिलाड़ियों को दिया है। यह टीम छत्तीसगढ़ से दिनांक 14 अगस्त को रवाना होगी व 23 अगस्त को वापस भारत लौटेगी ।

ADVERTISEMENT